Saturday, January 16, 2021

‘Happy hypoxia’ is an unhappy & serious situation in COVID-19.

 ‘Happy Hypoxia’ is one such condition that has been seen in a lot of patients with COVID-19.In happy hypoxia, a person’s oxygen levels are so low that they should be fainting or experiencing organ damage, but instead, they are seemingly well, until eventually they collapse. It is also called as ‘silent hypoxia’. COVID-19 is primarily a respiratory illness, and a severe case can reduce the amount of oxygen that the lungs can absorb. Blood oxygen levels have been found to be very low in some COVID-19 patients. Hypoxia is a warning signal for imminent failure of vital body organs like the kidneys, brain, heart and is usually accompanied by prominent breathlessness. ’Happy Hypoxia’ does not prompt any such obvious external signs. As a result, in the initial stages of sickness, the COVID-19 patient, on the outside, appears to be alright and “happy”.

 HAPPY HYPOXEMIA (HYPOXIA)

Blood oxygen levels below 90 percent are considered to be too low and oxygen therapy is needed for such patients. A person with low oxygen levels would have symptoms like shortness of breath and chest pain. However, in happy hypoxia, the person shows no such symptoms.

A pulse oximeter is used to detect blood oxygen levels in a COVID-19 patient.3 Also, in conditions like pneumonia, the reduction in blood oxygen saturation levels are accompanied by fluid collection and raised carbon dioxide levels in the lungs. The latter is what makes them unable to breathe properly instead of the low blood oxygen levels.

Hypoxemia, if left unchecked, leads to a condition called hypoxia (low tissue levels of oxygen), which can cause organ damage.1

WHEN TO WORRY

Silent hypoxemia may disguise severity of clinical status in COVID-19 patients, and ultimately delay their seeking medical care. Patients admitted with COVID-19 may die without ever expressing the need for supplemental oxygen. Such hypoxemia can lead to the erroneous conclusion that patients are not in serious or critical condition, with the concomitant danger that they may quickly jump clinical evolution stages and develop ARDS, resulting in cardio respiratory arrest and death.5

It is urgent that the medical community be alert to silent hypoxemia in COVID-19, to assist physicians in their attempts to reduce the risk of sudden medical complications and death.

AETIOLOGY

The following possible causes of happy hypoxia are observed in several studies.

 

1.  Difficulty in breathing is a symptom, not a sign:

Dyspnea (difficulty in breathing) is a symptom, only experienced by the patient, and not a sign that can be observed by others around the patient. A healthcare practitioner or a care giver cannot catch it until the patient shows signs like rapid breathing, fast heart beats or any other signs associated with the condition.

 

2. Carbon dioxide (CO2) tells the brain about hypoxia: 

Our brain senses carbon dioxide levels not oxygen levels in our blood. Minute changes in ventilation only occur after PaO2 (partial pressure of oxygen during exhalation) starts to drop below 60 mmHg. PaO2 is the measure of the pressure of oxygen in the blood in arteries. It tells you how well the oxygen is passing through the lungs and into the blood. Normal PaO2 levels are between 75-100 mmHg.3

In a study it was found that even a decrease of end-tidal PaO2 below 60 mmHg only increased dyspnea in half of the subjects even though all subjects should have experienced it. On the other hand, even a small increase in the pressure of carbon dioxide in arterial blood (PaCO2) would show large changes in ventilation. Even a reduction of blood carbon dioxide saturation level by 10mm Hg can cause respiratory issues that a person cannot tolerate for even a minute. But, severe hypoxia only leads to an increase in ventilation when the PaCO2 goes above 39 mmHg.

 

3. ACE2 receptors are present on brain cells that respond to hypoxia: Hypoxemia induces breathing difficulty through special chemical receptors called carotid bodies present in the brain. ACE2 receptors, the cell surface receptors that the COVID-19 causing virus uses to enter healthy cells, are present on carotid bodies too. So, it is a possibility that these receptors may play a role in dyspnea, however, more studies are needed to understand this.

 

4. Pulse oximeters are not as effective in critically-ill patients: Pulse oximeters are not as efficient in noting low oxygen saturation levels.

 

5. Fever may affect the way our body responds to hypoxia: Fever, a symptom of COVID-19, may have something to do with happy hypoxia. The carotid bodies in the brain only respond to PaO2 and not SaO2. However, the two could vary at different temperatures.2

 

SOME MORE FINDINGS

In the latest study, the researchers at Loyola University took a poll from about 58 hospitals and healthcare practitioners to see if they have seen any patients with happy hypoxia. They found that 16 patients had PaO2 less than 60 mmHg but were not experiencing any discomfort. Seven of these patients had their PaCO2 levels above 39 mmHg (in the range between 41-49), which is the sign of silent hypoxia. However, the rest had PaCO2 levels below 39 mmHg. Since this level can blunt the effects of hypoxia on the brain, these patients were not considered to have happy hypoxia.

A lot of COVID-19 patients are either diabetic or old — two conditions that reduce the response of the respiratory system to hypoxia. It has been indicated that diabetics and people older than 65 years have a 50 percent reduced response to hypoxia. So the study suggested that such patients with COVID-19 may be more prone to silent hypoxia.

Furthermore, most people have around 300-600 percent difference in their respiratory drive (the response of their respiratory muscles to the respiratory centres in their brain). So, while one patient may quickly develop shortness of breath with higher blood carbon dioxide levels, another one may not.2

 

SOME OTHER RESONS

Over the last few weeks, many healthcare workers have observed a rather confusing pattern among some of the patients. They say that these patients start to show signs of recovery behave normally and then collapse rapidly without leaving scope for intervention. Some patients also show an unusual response to very low oxygen levels as they do not complain of breathlessness or discomfort. This - 'happy hypoxia' - is an uncharted territory for doctors too.2

Sudden collapse may have been occurring due to many other reasons for a person. 'Happy hypoxia' is possibly just one subset but this can't be said conclusively. Other possible reasons are cytokine storms where the body observes a surge of toxins to fight the coronavirus - can also be seen as an immune system going overboard. The next is blood vessels getting clotted and blocked. Then there could be a septic shock and hypoxia."

 SYMPTOMS AND SIGNS OF HYPOXEMIA

Symptoms of hypoxemia may be acute or chronic which mainly include:

  • Shortness of breath
  • Rapid breathing
  • Fast heart rate
  • Cough
  • Sweating
  • Wheezing
  • Sensation of choking
  • Fluid retention at high altitudes
  • Changes in the color of skin from blue to cherry red

Severe symptoms seen with cerebral hypoxia may include:

  • Confusion
  • Inability to communicate
  • Coma

 WHEN SEEK PROFESSIONAL HELP

The patients’ condition may enter into the emergency with blood oxygen levels as low as 50%, so low they should have been incoherent, even unconscious. Normal blood oxygen saturation is between 95% and 100%, and anything below 90% is considered abnormal.

In addition scans of these patients' lungs showed signs of pneumonia so severe they should be in terrible pain as they gasp for their next breath. In case of asthma patients their X-ray's looked awful, their oxygen was terrible, and yet they're completely awake & alert. It can be noticed either shortness of breath or fatigue or something else. It's terrible because by the time a person realizes they are having trouble taking a deep breath and reaches out for help, they are already dangerously sick. Some may ultimately require a ventilator as levels of carbon dioxide rise, fluid builds up in the air sacs and the lungs become stiff, leading to acute respiratory failure.

 HOW TO PREVENT AND MANAGE HYPOXEMIA

  • Stop smoking- Smoking can trigger the asthma symptoms leading to hypoxemia.
  • Deep breathing and coughing techniques- These techniques help patients effectively clear their airway while maintaining their oxygen levels.
  • Use of Bronchodilators- Medications such as bronchodilators effectively relax smooth muscles and open airways in certain disease processes such as COPD.
  • Oral suctioning- Patients with muscle disorders or those who have suffered a cerebral vascular accident (CVA) may have ineffective cough reflexes, which could lead to hypoxia. Oral suctioning given to these patients may help to prevent this condition.
  • Hypoxic training- Hypoxic training should be given to maintain good health.
  • Take medicines and use the rescue inhaler when needed to help prevent flares.
  • Stress can trigger many respiratory disorders leading to hypoxemia and should be avoided.

 HYPOXIA AND HOMOEOPATHY

In Homoeopathy there are many medicines mentioned with Hypoxia situation in human. Some important medicines are Amon Carb., Aurum Met., Cactus Grand., Carbo Veg., Camphora, Ignatia Amara, Lachesis, Staphisagaria etc. In my practical experience I found timely medication is like a wonder to control the emergency situations. My one case of hypoxia due to Covid-19 was well responded within three hrs. without any oxygen support. The PaO2 was fallen to 85. Frequent diluted doses of CAMPHORA 1M shows the miraculous effect and the oxygen label raised up to 95 just in 45 minutes. I experienced the best of CAMPHORA effect on many Covid-19 positive cases.4

 

CONCLUSION

If any COVID-19 patients are experiencing hypoxemia, we must try homoeopathy with thorough confirmation of patients’ symptoms physical & mental as well & put him/her on homoeopathic medicine. My experience says that if we deal the case of COVID-19 sincerely, we may gate the good result. In many cases we saw that the patients are dying on ventilators and they are collapsing after behaving normally, we can consider to use homoeopathy & I am sure that we can save many more lives. In case of Hypoxia It can be said that my few patients are having low level of PaO2 (fallen to 82, 85) but with homoeopathy, it shows recovery & saw the patient become normal in reasonable time. I experienced that one case was in a condition to put on Oxygen but he prefer to taka homeopathy and waited for few minutes/hour and the result was good.

 REFERENCES   

 1.     https://www.mohfw.gov.in/pdf/O&AnnexureAS&MD.pdf. [Last accessed on 2020 Jun 07]. 

2.     2.Dutt A. Delhi to get 2,000 Oxygen Concentrators, May Change Norms to Buy More PPEs. Available from: https://www.hindustantimes.com/delhi-news/delhi-to-get-2-000-oxygen-concentrators-may-change-norms-to-buy-more-ppes/story-wTfLjdSCBF0FNFQOvEKZPI.html. Last accessed on 2020 Jun07].  

3.    3.Pandey A. Covid-19: Naval Dockyard Manufactures Innovative Portable Multi-Feed Oxygen Manifold. Available from: https://www.indiatoday.in/india/story/covid-19-naval-dockyard- manufactures-innovative-portable-multi-feed-oxygen-manifold-1661553-2020-03-31. [Last accessed on 2020 Jun 07].  

.     4.Mac Repertory & reference work by Synergy https://www.synergyhomeopathic.com/meet-the-team/  

5. 5.Anoop UR, Verma K. Happy hypoxemia in COVID-19. A neural hypothesis. ACS Chem Neurosci. 2020 Jul 1;11(13):1865–7.

©

कोरोना की वैक्सीन पर कैसे करें भरोसा?

कोरोनावायरस संक्रमण(कोविड-19) से बचाव के नाम पर देश भर में टीकाकरण अभियान (वैक्सीनेशन) शुरू हो चूका है। तीन हज़ार केंद्रों पर शुरू में तीन लाख लोगों को देश भर में वैक्सीन लगाने की तैयारी है। टीकाकरण से पहले लोगों से लिखित सहमति भी ली जाएगी। यहाँ मैं यह साफ़ कर देना चाहता हूँ कि टीकाकरण में श्कोवैक्सीनश् का इस्तेमाल ट्रायल मोड में होगा। सरकार ने यह भी तय किया है कि  टीकाकरण की सूचि में शामिल नाम वाले लोगों के आने पर रिज़र्व सूचि में शामिल नाम वाले व्यक्तियों को बुलाया जायेगा। पाठकों को पता होगा कि देश में दो वैक्सीन (कोविशील्ड)
 
तथा (कोवैक्सिन) को आपात इस्तेमाल की अनुमति मिली है। आपात इस्तेमाल अनुमति के दिशानिर्देशों के अनुसार वैक्सीन इंटेलिजेंट नेटवर्क(को-विन) के जरिये प्राथमिकता वाले लोगों की पहचान की जाएगी। वैसे तो  आपात इस्तेमाल अनुमति की शर्तों के अनुसार इसमें वैक्सीन एडवर्स इवेंट रिपोर्टिंग सिस्टम, वैक्सीन सेफ्टी डाटा लिंक, बायोलॉजिकल इफेक्टिवनेस सेफ्टी इनिशिएटिव आदि भी होना चाहिए। नागरिकों को दोनों वैक्सीन के साइड इफेक्ट को भी जान लेना चाहिए। वैक्सीन बनाने वाली कंपनियों की घोषणा के अनुसार श्कोविशिल्डश् के साइडइफेक्ट में दर्द,थकान,मांशपेशियों में दर्द,जोड़ों में दर्द,ठंढ लगना,जी मिचलाना आदि तथा श्कोवैक्सीनश् के साइडइफेक्ट में वैक्सीन लगाने  स्थान पर दर्द, सर में दर्द, थकान, बुखार, पेट में दर्द, मांशपेशियों में दर्द, जोड़ों में दर्द, ठंढ लगना, कंपकपी, जी मिचलाना आदि संभव है।

कोरोना की वैक्सीन को लेकर इतनी आशंकाओं की ठोस वजहें भी हैं। दरअसल किसी भी वैक्सीन या दवा के निर्माण की प्रक्रिया में अब तक कई बड़ी कम्पनियों ने ऐसे ऐसे घोटाले किए हैं जिसे चिकित्सा एवं व्यापार की भाषा में अनैतिक एवं फ्राड कहा जाता है। कई ऐसे प्रमाण और उदाहरण हैं कि बड़ी दवा कम्पनियां फर्जी शोध के आधार पर अपने सन्दिग्ध दवा को लांच कर उसकी मार्केटिंग कर लेती हैं। अतीत से लेकर अब तक ऐसे कई उदाहरण हैं। नवम्बर 1999 एवं फरवरी 2000 में त्रिवेन्द्रम के क्षेत्रीय कैंसर केंद्र में जान हापकिन्स के वैज्ञानिकों के साथ मिलकर अमरीका में खोजे गए दो रसायन डन्छ तथा ळन्छ का गैरकानूनी परीक्षण किया गया। यह परीक्षण मुंह के कैंसर से ग्रस्त 26 लोगों पर किया गया था। ऐसे ही जनवरी 2000 से अगस्त 2008 तक अखिल भारतीय आर्युविज्ञान संस्थान, दिल्ली के शिशु रोग विभाग में 42 ट्रायल्स की गई थी जिसमें 4142 बच्चे शमिल थे। इनमें से 2728 बच्चे तो एक साल से भी कम उम्र के थे। इस ट्रायल्स के दौरान 49 बच्चों की मौत हो गई थी। इस ट्रायल्स में जिन दवाओं के परीक्षण हुए वे हैं-जिंक की गोलियां, आल्मेसरटेन तथा वाल्सरटेनए रक्तचाप से जुड़ी समस्या के लिये रिटुक्सिम्ब। सवाल है कि रक्तचाप से जुड़ी दवाओं का बच्चों पर परीक्षण करने की क्या जरूरत थी? ऐसे ही कोरोनावायरस संक्रमण के इलाज में प्रयुक्त रेमिडेसिविर नामक दवा को काफी महीनों बाद डब्लूएचओ ने खारिज कर दिया है।स्पष्ट है कि नये रोगों के उपचार बचाव की दवा के परीक्षण में कम्पनियां सरकारी गैर सरकारी एजेन्सियां तमाम तिकड़म लगाती हैं

क्योंकि उन्हें अपने मुनाफे की परवाह है कि आपके जान की।

अब सवाल है कि जब कोरोना वायरस अपना स्ट्रेन बार बार बदल रहा है तो जो वैक्सीन आने वाले हैं क्या वे ‘‘असरदारहोंगे? वैक्सीन बनाने वाली कम्पनियां तो कह रही हैं कि,‘‘बन रहे वैक्सीन असरदार हैं?’’ लेकिन कम्पनियां यह भी कह रही हैं कि, ‘‘यह वैक्सीन एक इम्यून बूस्टर की तरह है।”  कैम्ब्रीज यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर रवि गुप्ता (क्लिनिकल माइक्रोबायोलोजिस्ट) कहते हैं कि यदि वायरस स्ट्रेन बदलता रहा तो यह चिंता की बात है। ‘‘प्रो. गुप्ता के अनुसार ‘‘कोरोना वायरस वैक्सीन से बचने की कगार पर है और यह इस दिशा में कई कदम आगे बढ़ा चुका है।”   प्रो. गुप्ता के वक्तव्य से ब्रिटेन के ग्लास्गो यूनिवर्सिटी के प्रो. डेविड राबर्टसन भी इत्तेफाक रखते हैं उनका कहना है कि ‘‘सम्भव है कि यह वायरस ऐसा म्यूटेन्ट बना ले जो वैक्सीन से बच जाता हो।”  इन दोनों महत्वपूर्ण वायरोलोजिस्ट की बातों से मेरी एक आशंका सही साबित होती दिख रही है कि कोरोना वायरस संक्रमण दरअसल एक ‘‘फ्लू”  है जो मनुष्यों के साथ ही रहेगा और सामान्य जुकाम खांसी की तरह कमजोर इम्यूनिटी वाले लोगों के लिये जानलेवा बना रहेगा।

इस दौरान वैक्सीन बनाने वाली कम्पनियों और व्यापारियों के वक्तव्यों पर गौर करें। वैक्सीन महामारियों के कारोबार को समझने में आपकी काफी सहूलियत होगी। बिल-मेलिंडा गेट्स फाउन्डेशन के प्रमुख बिल गेट्स ने फाउन्डेशन के वार्षिक रिपोर्ट में लिखा है कि कोरोना वायरस संक्रमण को नियंत्रित करने के लिये दुनिया की 70 फीसद आबादी को वैक्सीन लगाना जरूरी है। उनके अनुसार हर व्यक्ति को वैक्सीन की दो खुराक (डोंज) लगाना जरूरी है। इस हिसाब से दुनिया भर के लोगों के लिये दस अरब डोज की जरूरत होगी। इतनी वैक्सीन का निर्माण आसान नहीं है। यदि सभी वैक्सीन बनाने वाली कम्पनियों को मंजूरी दे दी जाए तो सालाना 5 अरब डोज वैक्सीन बनेगी यानि 10 अरब डोज के लिये दो वर्ष लगेंगे। इसके लिये कई कम्पनियों को डोज बनाने का लाइसेंस देना होगा। बिल गेट्स की चिंता है कि कोरोना वैक्सीन बनाने के लिए अभी भारत के सीरम इन्स्टीच्यूट को बड़े पैमाने पर उत्पादन का लाइसेंस मिला है। यह कम्पनी एस्ट्राजेनेका की वैक्सीन का उत्पादन कर रही है।

बिल गेट्स ने अपने वार्षिक रिपोर्ट में साफ कहा है कि उनके फाउन्डेशन ने एक बड़ी रकम कोरोनावायरस से बचाव की वैक्सीन के नाम पर खर्च किया है। इसलिए दुनिया में उनकी उपेक्षा नहीं की जा सकती। बिल गेट्स ने साफ किया है कि वैक्सीन बनाने के लिये ‘‘दूसरे विश्व युद्ध”  जैसी व्यवस्था करनी पड़ेगी। इसका मतलब हुआ कि जैसे दूसरे विश्व युद्ध में बड़े पैमाने पर टैंक और युद्ध के हथियार बनाने वाली आटोमोबाइल कम्पनियों को प्राथमिकता दी गई थी वैसे ही इस कोरोना महामारी के दौर में वैक्सीन बनाने वाली कम्पनियों को युद्ध स्तर पर लगाए जाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि वैक्सीन बनाना एक बात है और उसे अरबों लोगों में वितरित करना और बात है। गेट्स फाउन्डेशन वैक्सीन के वितरण के लिए 16 दवा कम्पनियों और विभिन्न देशों की सरकारों के गठजोर से काम कर रही है। यदि गेट्स फाउन्डेशन के वैक्सीन अभियान पर गौर करें तो कोई 20 वर्ष पूर्व गेट्स फाउन्डेशन ने ‘‘ग्लोबल एलाएन्स फार वैक्सीन एण्ड इम्यूनाइजेशन”  (गाबी) नामक एक संस्था बनाकर विश्व स्वास्थ्य संगठन, यूनिसेफ तथा विश्व बैंक के साथ कई देशों में वैक्सीन के प्रचार प्रसार का अभियान चलाया हुआ है। इस वैक्सीन एलाएन्स का लक्ष्य विभिन्न महामारियों में वैक्सीन के प्रचार-प्रसार वितरण को बढ़ावा देना है। उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस से बचाव की वैक्सीन निर्माण में गेट्स फाउन्डेशन ने एक बड़ी राशि दाव पर लगी है।
 

कोरोना के बाद अब वैक्सीन का डर !

 

कोरोनावायरस संक्रमण से होने वाली ‘‘कोविड-19’’ वैश्विक महामारी आठ महीने बाद भी उतना ही खौफ बनाए हुए है जितना कि शुरू में था। इस संक्रमण ने दुनिया भर में औसतन डरे हुए लोगों में जितना दहशत पैदा किया है उतना ही दुनिया भर के शातिर प्रशासकों, नेताओं को अपनी मनमर्जी करने की छूट भी दे दी है। लोकतंत्र के नाम पर कई देशों में तानाशाही जैसा माहौल है और जनता परेशान बदहाल है। मौत का खौफ और सरकार के डन्डे ने करोड़ों लोगों में ऐसा डर भर दिया है कि वे खुलकर तो बोल पा रहे हैं और ही जी पा रहे हैं। कुछ महीनों से कोविड-19 से बचाव के लिए जो वैक्सीन की उम्मीद जगी थी उस पर भी खतरनाक आशंकाओं ने कब्जा कर लिया है।चैन्ने के एक 40 वर्षीय व्यक्ति (जिसे कोरोना की संभावित वैक्सीन कोविडशिल्ड (सीरम इन्स्टीच्यृट, पुणे से गम्भीर दुःप्रभाव झेलने पड़े) ने कम्पनी को पांच करोड़ रुपये के मुआवजे के लिये कानूनी नोटिस भेजा है। युवक का आरोप है कि वैक्सीन के उपयोग के बाद उसकी तबीयत गम्भीर रूप से बिगड़ी और वह बहुत परेशान हो गया। इधर 5 दिसम्बर को हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज जिन्होंने महज 15 दिन पहले ही स्वेक्ष्छा से कोरोना से बचाव की वैक्सीन लगवाई थी, वे भी कोरोना पाजिटिव हो गए हैं। जाहिर है कि कोराना वायरस से बचाव की वैक्सीन अभी तक मुकम्मल नहीं है इसलिये इस पर पूरी तरह भरोसा नहीं किया जा सकता।

दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल एवं वर्धमान महावीर मेडिकल काॅलेज में कम्युनिटी ने मेडिसिन के प्रमुख प्रो. जुगल किशोर कहते हैं, ‘‘एस्पिरिन से लेकर जिंक की गोली तक दुनिया की कोई भी ऐलोपैथिक दवा बिना साइड इफेक्ट के नहीं होती। वैक्सिन टीकाकरणके कई प्रतिकूल प्रभाव होते हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्लूएचओ) भी कहता है, ‘‘परफैक्ट वैक्सीन जैसी कोई चीज नहीं है जो सभी को सुरक्षा दे।हमारे देश की भोली जनता को यह समझाने की जरूरत है कि वैक्सीन, दवा और उपचार के अपने जोखिम होते हैं। यह निहायत ही वैज्ञानिक तकनीकी मामला है। किसी भी वैक्सीन के ट्रायल में यह सब जोखिम शामिल होते हैं। हर ट्रायल की नीति समिति, केन्द्रीय क्लिनिकल ट्रायल रजिस्ट्री, औषधि महानिरीक्षक, भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद जैसी संस्थाएं सब निगरानी करती हैं फिर भी वैक्सीन बनाने वाली मुख्य कम्पनी की अपनी तिकड़म भी तो है। भोले भाले लोगों को समझना चाहिये कि वैक्सीन तो जुमलों से बनता है और ही राजनीति से। इसमें तो टोटके काम आते हैं और ही कोई अन्धविश्वास। यह एक कठिन, कड़वी वैज्ञानिक प्रक्रिया है। इसलिए हम जल्द वैक्सीन आए जाए यह उम्मीद करें मगर किसी भी प्रकार की जल्दबाजी की लापरवाही करें।

कोरोनावायरस संक्रमण ने स्वास्थ्य सेवाओं और व्यवस्था पर तीखी बहस छेड़ दी है। दवा और उपचार के क्षेत्र में अभी तो कई आविष्कारों और अनुसंधान की जरूरत है। स्वास्थ्य सुविधाओं पर गरीब देशों में उनके जीडीपी का 3-5 फीसद ही खर्च होता है जबकि अमीर देशों में 9-11 फीसद। अमरीका में 17 फीसद खर्च किया जाता है। दवा, शोध और सेहत से जुड़े उद्योगों में दुनिया के 20 करोड़ से ज्यादा लोग काम करते हैं।यह क्षेत्र 22 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा तो मुनाफा कमाता है। हां इस धन्धे में जोखिम ज्यादा है इसलिये तमाम सम्भावनाओं के बावजूद इस क्षेत्र का विस्तार नहीं हो पा रहा है। कोरोना काल में दुनिया का दवा सेहत व्यापार अब लगभग 85 फीसद बदल चुका है। चिकित्सा सेवा डिजिटल हो गए हैं। रिमोट मेडिकल कन्सलटेशन, माॅनिटरिंग ने अस्पतालों के खर्चे घटा दिये हैं और आमदनी बढ़ा दी है। हेल्थ एप स्टार्टअप, बीमा कम्पनियां, दवा कम्पनियां, अमेजन, एपल, गुगल जैसी तकनीकी कम्पनियों ने डिजिटल स्वास्थ्य सेवाएं शुरू कर दी हैं।मेकिंसी नामक कन्सलटेंसी कम्पनी की मानें तो टेलिमेडिसिन आॅनलाइन दवा सप्लाई आदि का कारोबार 25 लाख करोड़ रु. से बढ़कर 2024 तक 44 लाख करोड़ तक पहुंच सकता है। नये वैक्सीन, नयी दवा तथा नये चिकित्सा तकनीक अब ब्रांड के नाम पर बिकेंगे लेकिन विकासशील देशों खासकर भारत में आम लोगों के अंधविश्वास अन्धभक्ति के कारण उनके ठगे जाने की सम्भावना भी उतनी ही ज्यादा है।


कोरोनावायरस संक्रमण से बचाव की वैक्सीन को लेकर मेरी आशंकाएं शुरू से ही हैं। मैंने अपने पिछले कई लेखों में इस वायरस से बचाव की मुकम्मल वैक्सीन पर कई आशंकाएं जाहिर की हैं। आज जब कम्पनियां अपनी अपनी वैक्सीन के पक्ष में तर्क दे रही हैं और कई भुक्तभोगी स्वयंसेवकों की वैक्सीन की गुणवत्ता और ‘‘सुरक्षित होनेको लेकर संदेह के मामले सामने रहे हैं तब चिन्ता और बढ़ जाती है। वैक्सीन की जल्दी में जितने इसके निर्माण और अनुसंधान से जुड़े चिकित्सक और वैज्ञानिक नहीं हैं उससे ज्यादा तो कम्पनियां और सरकारें सक्रिय हैं। मानो वैक्सीन हो जैसे सत्ता का कोई सर्वोच्च पद हो जिसे तुरन्त जैसे-तैसे हासिल कर लेना है। कोरोनावायरस से बचाव की वैक्सीन तो आज दुनिया में कम्पनियों के व्यापारिक प्रतिस्पर्धा का खुला खेल बन गई है। रोजाना वैक्सीन को लेकर नये दावे रहे हैं तो कुछ ही दिनों बाद उन दावों की असलियत भी सामने रही है। अभी दुनिया में कोरोना से बवाव के 213 वैक्सीन पर शोध चल रहा है, इसमें 10 वैक्सीन का क्लिनिकल ट्रायल अब तीसरे चरण में है। वैज्ञानिक कह रहे हैं कि ये वैक्सीन पूरी तरह से दुनिया में लोगों तक पहुंचने में चार वर्ष यानि 2024 तक का समय लग सकता है। हालांकि युनिसेफ के अनुसार वर्ष 2021 के अन्त तक यह वैक्सीन दुनिया के 100 गरीब देशों में (लगभग 200 करोड़ खुराक) पहुंचाया जा सकता है।

कोरोना की वैक्सीन की चर्चा के बीच एक और डरावनी खबर पर गौर कर लें। इन दिनों जहां पूरी दुनिया कोरोना महामारी से जूझ रही है, वहीं एशिया के सबसे अमीर देश जापान में कोरोना से दहशत अन्य कारणों से खुदकुशी कर रहे हैं। विगत अक्टूबर महीने में जापान में 2153 लोगों ने आत्महत्या की। यह संख्या वहां कोरोना से मरने वाली संख्या से कहीं ज्यादा है। जापान में आत्महत्या के ज्यादा मामलों के पीछे एकाकीपन, काम के ज्यादा घंटे, मानसिक तनाव, बीमारियों के प्रति लोगों की नकारात्मक धारणाएं, अन्धविश्वास आदि तत्व ज्यादा पाए गए हैं। हमारे देश में भी विगत कुछ वर्षों में यहां बहुसंख्यक जनता में यही तत्व घर करता रहा है। लोग सही सूचना और स्वस्थ अध्ययन की बजाय अंधभक्ति, अंधविश्वास, झूठ, नफरत, हिंसा में झोंके जा रहे हैं। ऐसे में खतरा है कि भारत मानसिक रोगियों अन्धभक्तों का देश बन जाए। आंकड़े देखें तो जापान में कोरोना से पहले के नौ महीने में 2,087 लोगों ने आत्महत्या की भी लेकिन कोरोना काल के महज एक महीने में ही 2.153 लोगों द्वारा की गई आत्महत्या किसी भी सभ्य समाज के लिये बेहद डरावनी है। कोरोना काल में भारत में लगभग 40 करोड़ लोग आर्थिक रूप से ऐसे प्रभावित हुए हैं जिन्हें जल्द यदि काम नहीं मिलता तो उनकी हालत भयानक हो जाएगी। वे अवसाद और हिंसा में फंसेंगे। इससे देश में निराशा और अस्थिरता बढ़ेगी। वैक्सीन की अलग अलग खबरें भी देश में लोगों को आश्वास्त नहीं कर पा रही।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय में सचिव श्री राजेश भूषण के हवाले से पिछले दिन ही आई खबर कि, ‘‘सरकार ने कभी भी पूरे देश में टीकाकरण की बात नहीं की।से आशंका और गहरी हो गई है। श्री भूषण ने कहा है कि, ‘‘मैं स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि सरकार ने कभी भी पूरे देश में टीाकरकण की बात नहीं की है। सिर्फ उतनी ही आबादी को टीका लगाया जाएगा जिससे कोरोना संक्रमण की कड़ी टूट जाए।कोरोना की वैक्सीन पर इधर राजनीति गर्म है तो उधर भारत में कोरोना की वैक्सीन बनने वाली कम्पनी एस्ट्राजेनेका, सीरम इन्स्टीच्यूट आदि बार बार अपनी वैक्सीन की गुणवत्ता को स्थापित करने के लिये बयान पर बयान जारी कर रहे हैं। सीरम इन्स्टीच्यूट तो अब तक तीन बार ‘‘कोविडशील्डके सुरक्षित होने की बात कर चुका है। कम्पनी यह भी कह रही है कि यह ‘‘इम्युनोजेनिकभी है तथा इस वैक्सीन के निर्माण में सभी नियामक एवं नैतिक प्रक्रियाओं और दिशा निर्देशों का पालन किया गया है। कम्पनी यह सफाई इसलिए भी दे रही है कि ट्रायल में शामिल कुछ वालेन्टियर ने वैक्सीन पर ‘‘गम्भीर खतरनाकअसर के आरोप लगाए हैं और आर्थिक मुआवजे का दावा भी ठोका है।


कोरोना की वैक्सीन को लेकर इतनी आशंकाओं की ठोस वजहें भी हैं। रअसल किसी भी वैक्सीन या दवा के निर्माण की प्रक्रिया में अब तक कई बड़ी कम्पनियों ने ऐसे ऐसे घोटाले किए हैं जिसे चिकित्सा एवं व्यापार की भाषा में अनैतिक एवं फ्राॅड कहा जाता है। कई ऐसे प्रमाण और उदाहरण हैं कि बड़ी दवा कम्पनियां फर्जी शोध के आधार पर अपने सन्दिग्ध दवा को लांच कर उसकी मार्केटिंग कर लेती हैं। अतीत से लेकर अब तक ऐसे कई उदाहरण हैं। नवम्बर 1999 एवं फरवरी 2000 में त्रिवेन्द्रम के क्षेत्रीय कैंसर केंद्र में जाॅन हापकिन्स के वैज्ञानिकों के साथ मिलकर अमरीका में खोजे गए दो रसायन डन्छ तथा ळन्छ का गैरकानूनी परीक्षण किया गया। यह परीक्षण मुंह के कैंसर से ग्रस्त 26 लोगों पर किया गया था। ऐसे ही जनवरी 2000 से अगस्त 2008 तक अखिल भारतीय आर्युविज्ञान संस्थान, दिल्ली के शिशु रोग विभाग में 42 ट्रायल्स की गई थी जिसमें 4142 बच्चे शमिल थे। इनमें से 2728 बच्चे तो एक साल से भी कम उम्र के थे। इस ट्रायल्स के दौरान 49 बच्चों की मौत हो गई थी। इस ट्रायल्स में जिन दवाओं के परीक्षण हुए वे हैं-जिंक की गोलियां, आल्मेसरटेन तथा वाल्सरटेन (रक्तचाप से जुड़ी समस्या के लिये रिटुक्सिबेस (दिमागी रोग के लिये), जिन एक्टीवेटेड ह्यूमन ग्लूकोसेरेब्रोसाइटिस (लीवर के लिये) सवाल है कि रक्तचाप से जुड़ी दवाओं का बच्चों पर परीक्षण करने की क्या जरूरत थी? ऐसे ही कोरोनावायरस संक्रमण के इलाज में प्रयुक्त रेमिडेसिविर नामक दवा को काफी महीनों बाद डब्लूएचओ ने खारिज कर दिया है। ऐसे ही एचसीक्यू के उपयोग पर भी सवाल उठ रहे हैं। स्पष्ट है कि नये रोगों के उपचार बचाव की दवा के परीक्षण में कम्पनियां सरकारी गैर सरकारी एजेन्सियां तमाम तिकड़म लगाती हैं क्योंकि उन्हें अपने मुनाफे की परवाह है कि आपके जान की।

कोरोनावायरस संक्रमण से बचाव की कथित वैक्सीन के शीघ्र आने की मुनादी हो चुकी है। मार्केटिंग भी जारी है। कई देशों से करोड़ों डोज के आर्डर भी मिल गए हैं। अब कम्पनियों में होड़ है कि किसकी वैक्सीन कितनी ज्यादा बिकती है। इसी बीच वैक्सीन के परीक्षण को लेकर कुछ जानकारियां लीक हो रही हैं या की जा रही हैं, कहा नहीं जा सकता? नवम्बर महीने में कोरोना वैक्सीन के निर्माण में लगी कम्पनी मार्डना तथा फाइजर/बायोएनटेक कम्पनियों की कोविड-19 वैक्सीन के 95 फीसद सफल होने की खबर का है। कई वैज्ञानिकों को तो इस वैक्सीन के इतना अधिक कारगर होने पर आश्चर्य हो रहा है। आम लोग तो अखबार में छपी इस खबर से ही खुश हैं कि वैक्सीन रहा है मगर स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने आगाह किया है कि इन वैक्सीन से ऐसी राहत नहीं मिलेगी जैसी उम्मीद की जा रही है। अध्ययन यह बता रहे हैं कि ये वैक्सीन किसी भी व्यक्ति में संक्रमण फैलने से रोकने की बजाय लोगों को खतरनाक और गम्भीर रूप से बीमार होने से रोकेगी। वैक्सीन आने के राजनीतिक शोर में यह तथ्य दब गया है कि इन वैक्सीनों की जिस 95 फीसद सफलता का दावा किया जा रहा है उसमें संक्रमण रोकने की क्षमता का जिक्र नहीं है। इसमें वायरस से होने वाली बीमारी से बचाव में प्रभावी होने की बात कही गई है।

कोरोना वैक्सीन के बाजार में आने की चर्चा के बीच भारत में सत्ताधारी दल इसे राजनीतिक मुद्दा बनाने में ज्यादा रूचि ले रहा है। कहा जा रहा है कि देश में कोरोना वैक्सीन के भंडारण के लिये 28 हजार कोल्ड चेन सेन्टर बनाए गए हैं जहां वैक्सीन पहुंचाने के लिये भारतीय वायु सेना की मदद ली जाएगी। अखबारों और संचार माध्यमों के जरिये खबर फैलाकर भारतीय वायुसेना ने कहा है कि 100 से ज्यादा विमान और हेलीकाप्टर को रिजर्व कर वैक्सीन की ‘‘लास्ट पाइन्ट डिलीवरीसुनिश्चित की जाएगी। यह सब नोटबंदी, चुनावी प्रबन्धन की तर्ज पर होगा। बहरहाल ऐसी तैयारियां निश्चित ही अच्छी हैं यदि आपात स्थिति में कोई ‘‘आपरेशनको अंजाम देना हो। यह तो देश में वैक्सीन पहुंचाने के लिये सरकार की तैयारी। उधर दवा कम्पनी फाइजर ने ब्रिटेन और बहरीन में अपनी कोरोना वैक्सीन लगाने की इजाजत ले ली है और अब वह भारत में वैक्सीन के आपात इस्तेमाल की अनुमति चाहता है। कम्पनी चाह रही है कि भारत में उसे इस्तेमाल से पहले क्लिनिकल ट्रायल से छूट मिल जाए ताकि बिना देरी वैक्सीन भारत में भी उपयोग में सके।



खबर
है कि अभी 4 दिसम्बर की रात कम्पनी ने भारत के सेन्ट्रल ड्रग्स स्टैन्डर्ड कन्ट्रोल आर्गेनाइजेशन (सीडीएससीओ) से भारत में वैक्सीन के आयात इस्तेमाल की अनुमति मिल सकती है। सवाल है कि कोरानावायरस संक्रमण के वैश्विक प्रचार और दहशत के बाद अब जो चर्चा सरेआम है वह है इसके वैक्सीन की। वैक्सीन की वैधता गुणवत्ता तथा भविष्य में इसके दुःपरिणाम पर छिटपुट बहस के अलावे लगभग हर ओर चुप्पी है।सरकारें भी स्पष्ट नहीं हैं कि वैक्सीन सरकार लगाएगी या बाजार। कीमत और उपलब्धता भी स्पष्ट नहीं है।यदि वैक्सीन भी गई तो उसे खुले बाजार में निर्धारित कीमत पर बेचने की कम्पनियों की मजबूती होगी या बाध्यता? यह भी स्पष्ट नहीं है। कोरोनावायरस संक्रमण के मामलों के आंकड़े भी रहस्यमय हैं। मौजूदा व्यवस्था में सरकार और कम्पनियां यदि चाहें तो कोरोनावायरस संक्रमण की भयावहता को बढ़ाकर पेश कर सकते हैं। ऐसे में मुझे तो लगता है कि वर्ष 2021 देशवासियों के लिये वैक्सीन की मारा-मारी में ही बीतेगा।मैं तो अपनी तरफ से यही कह सकता हूं कि जनता डर से बाहर निकले, सतर्कता बढ़ते वायरस के संक्रमण से बचने के लिये मास्क, छः फीट की दूरी और हाथ धोना भी वैक्सीन से कम नहीं। हौंसला रखिये, सकारात्मक बनिये। (06.12.2020)

बढ़ती महामारियों के दौर में

  कोरोना वायरस के त्रासद अनुभव के बाद अब देश में एच 3 एन 2 इन्फ्लूएन्जा वायरस की चर्चा गर्म है। समाचार माध्यमों के अनुसार...